वृक्षारोपण के माध्यम से रोजगार निर्मिति व समाजसेवा का अभिनव उपक्रम
https://www.zeromilepress.com/2024/07/blog-post_77.html
आसमान फाउंडेशन नागपुर द्वारा आदिवासी आश्रमशाला भोरगड में उत्कृष्ट आयोजन
नागपुर। आसमान फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार वृक्षारोपण के माध्यम से रोजगार निर्मिति व समाजसेवा का अभिनव उपक्रम दुर्गम आदिवासी आश्रमशाला भोरगड, तालुका काटोल में आयोजित किया गया.
भोरगड स्थित शासकीय आदिवासी आश्रम शाला के एक एकर परिसर में फाऊंडेशन की ओर से दो सौ विभिन्न प्रकार के फलों के पौधे लगाये गये. इन फलों के उत्पादन से होने वाली आय गरीब आदिवासी बच्चों के शिक्षा तथा संगोपन कार्य के लिए खर्च की जायेगी.
इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु मा. रविंद्र ठाकरे सर, भा.प्र.से. अप्पर आयुक्त, आदिवासी विभाग तथा अधिक्षक भोरगड आदिवासी आश्रमशाळा श्री एस.बी.पाटोडे जी का सहयोग प्राप्त हुआ.
कार्यक्रम में आश्रमशाला के आदिवासी विद्यार्थी तथा फाऊंडेशन की ओर से अध्यक्ष डॉ रवि गिरहे, सचिव नरेश शेंडे, संचालक श्री भास्कर मुलताईकर, आसमान महिला क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की अध्यक्ष मेघा गिरहे, कुंदा धकाते, छाया मुलताईकर, पायल काले, शैलेश लायसे वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ रवि गिरहे द्वारा फाऊंडेशन की ओर से चलाये जा रहे अनेक समाजपयोगी उपक्रमों के लिए जनसहयोग निवेदन किया गया. फाऊंडेशन द्वारा इससे पूर्व विदर्भ क्षेत्र के अनेक ग्रामों में ग्रामपंचायतों के माध्यम से इस प्रकार का आयोजन किया गया है.