Loading...

रक्तदान शिविर का आयोजन सफल


विहंगम योग संस्थान और मेडिकल कॉलेज का संयुक्त उपक्रम

नागपुर। स्वर्वेद कथा अमृत के प्रवर्तक संत प्रवर श्री ज्ञानदेव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विश्व व्यापी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विहंगम योग संस्थान नागपुर की तरफ से शहर के मेयो अस्पताल, मेडिकल अस्पताल, वानाडोंगरी, झिंगाबाई टाकली, बड़ा ताजबाग आदि क्षेत्रों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

आदर्श रक्त केंद्र मेडिकल कॉलेज और विहंगम योग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सिद्धेश्वर सभागृह मानेवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस शिविर में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ राज गजभिए का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। सहयोग के लिए विहंगम योग समाज की तरफ से निर्मल कुमार सिन्हा ने डॉ राज गजभिए का विशेष आभार माना। सफलतार्थ डॉ. मुरारी सिंह पी.एन सिंह, एस.एन सिंह आकांक्षा सिंह, मान्या सिंह आदि ने परिश्रम किया।
समाचार 591705710642149490
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list