देशभक्ति एवं संस्कार समूह गायन प्रतियोगिता
https://www.zeromilepress.com/2024/10/blog-post_86.html
'स्वतंत्रता का स्वराभिषेक' का अंतिम दौर संपन्न
नागपुर। नादब्रहम, नागपुर द्वारा आयोजित देशभक्ति और संस्कार समूह गायन प्रतियोगिता का फाइनल राउंड मंगलवार 1 अक्टूबर 2024 को अमृत भवनम, उत्तरी अंबाझरी रोड, बर्डी, नागपुर में आयोजित किया गया था। फाइनल राउंड के लिए 20 स्कूलों का चयन किया गया था। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गीत की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आशीष महाजन, उद्यमी, नागपुर ने की।
नागपुर के सुप्रसिद्ध संगीतकार शैलेश दानी के साथ ही परीक्षक की उत्कृष्ट भूमिका डॉ. देवेन्द्र यादव, वर्धा एवं श्रीमती जयश्री वैष्णव, अमरावती ने निभाई। इसमें से योग्यता के आधार पर पुरस्कार के लिए दस स्कूलों का चयन किया गया। इन स्कूलों में से दस स्कूलो का चयन किया गया है, इन दस स्कूलो में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय और दो प्रोत्साहन स्कूलों का चयन 9 आक्टोबर को समारोपीय कार्यक्रम में किया जाएगा। भाग लेने वाले आदिवासी, विकलांग और विकलांग स्कूलों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
फाइनल राउंड में पहुंचने वाले पहले 10 स्कूल क्रमश : बाबा नानक सिंधी हिंदी हाई स्कूल, नागपुर हैं, भारती कृष्णा विद्या विहार, तेलंगखेड़ी, नागपुर, भवन्स बीपी विद्या मंदिर, श्रीकृष्ण नगर, नागपुर, भवन्स बीपी विद्या मंदिर, त्रिमूर्ति नगर, नागपुर, नारायण विद्यालय, चिच भवन, नागपुर, प्रेरणा कॉन्वेंट, रेशिमबाग, नागपुर, आरएस मुंडले इंग्लिश मीडियम स्कूल, समर्थ नगर, वरधारोड, नागपुर, सांदीपनि हाई स्कूल, हजारी पहाड़, नागपुर, संस्कार विद्या विहार, उमरेड, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, गोधनी, नागपुर विजेता विद्यालयों का पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10 बजे कविवर्य सुरेश भट सभागृह , रेशिमबाग, नागपुर में प. पूज्य डॉ. मोहनजी भागवत सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इनके प्रमुख उपस्थितीमें संपन्न होगा. पालक, शिक्षक, नागरिक और शालेय विद्यार्थी इन सभी को इस कार्यक्रम को उपस्थित रहनेका आवाहन नादब्रह्म संस्था के अध्यक्ष पद्माकर धानोरकर तथा सचिव सुधीर वारकर ने किया है.