Loading...

अस्तित्व फाऊंडेशन द्वारा रक्तदान शिबीर


नागपुर। अस्तित्व फाऊंडेशन द्वारा पंचवटी नगर दुर्गा माता मंदिर मे रक्तदान शिबीर का आयोजन किया गया, हेडगेवार रक्त पेढी के समाज सेवक एवं कॅम्प इन्चार्ज प्रवीण पाटील इनकी टीम के साथ एवं प्रमुख मान्यवर अतिथीयो की उपस्थिती मे संपन्न हुआ। इस शिबीर की सुरूवात मान्यवर अतिथीयो द्वारा भारतमाता को पुष्पहार अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गयी। संस्था के अध्यक्ष द्वारा शिबीर के फायदे और जरूरत के साथ साथ संस्था के निस्वार्थ सामाजिक कार्यो के बारे मे जानकारी दी गयी। सभी अतिथी और डॉक्टर टिम को पुष्पगुच्छ देकर सन्मानित किया गया। 


आम जनता जब भी किसी दवाखाने मे इलाज के लिये जाते है और उन्हे ऑपेरेशन या इलाज के दौरान रक्त की जरुरत पडती है और ऐसे वक्त मे रक्त का अभाव हो जाता है, मरीजो के लिये रक्त की कमी ना हो, इसी बात को ध्यान मे रखकर अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुये अस्तित्व फाऊंडेशन द्वारा इस शिबीर का आयोजन किया गया। शिबीर मे युवाओ ने बडी संख्या मे रक्तदान किया। 

इस अवसर पर संस्थाके अध्यक्ष प्रकाश हेडाऊ, कार्याध्यक्ष राजेश संत, उपाध्यक्ष प्रमोद हेडाऊ, सचिव विशाल बोकडे, कोषाध्यक्ष मंजू हेडाऊ एवं सभी सन्माननिय कार्यकर्ता संजय हेडाऊ, गणेश हेडाऊ, गणेश धकाते, अशोक गोखले, योगेश पिलनकर, राज हेडाऊ, तुलसीदास धकाते, शैलेश काळे, नितीन गोखले, जय हेडाऊ, राहुल निमजे, योगेश पुजारे, महेश नारनवरे, नितिन नंदनवार ,रोशन बरापात्रे, शुभम परदेसी, रितेश बिरेवार, प्रशांत धकाते, गणेश मोहाडीकर, सूरज रॉय, निखिल डोंगरे, आशू गोखले, प्रदिप उराडे, गणेश मोहाडीकर, राजु पराते, मोहनिश आदी कार्यकर्ता ने कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिये अमुल्य योगदान दिया। कार्यक्रम के लिये पंचकमेटी दुर्गा उत्सव मंदिर, गणेश फुड्स, अशोक डेकोरेशन, बजरंग दल, अस्तित्व फाऊंडेशन महिला मंडल का विषेश सहकार्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन गणेश धकाते एवं आभार सौ मंजु हेडाऊ ने किया।
समाचार 7878240698077313947
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list