किरण यादव, काजल राऊत, आंचल राऊत को क्रीड़ा आदर्श शिक्षक पुरस्कार
https://www.zeromilepress.com/2025/02/blog-post_57.html
नागपुर। स्वराज्य गुनीजन गौरव विकास परिषद , सातारा द्वारा स्वामी सभागृह, कुहाड़, जिला सातारा में स्वराज्य आदर्श क्रीड़ा शिक्षक पुरस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें महाराष्ट्र के सभी जिलों से क्रीड़ा प्रेमी को कार्यक्रम में आमंत्रीत किया गया। जिसमें नागपुर से किरण यादव, काजल राऊत, आंचल राऊत, विनोद डाहारे, वैभव ब्राह्मणकर, के आदर्श क्रीड़ा शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वही संपूर्ण महाराष्ट्र में से किरण लेखराज यादव को उनके खेल के प्रति समर्पित भाव, व कार्य तथा संघटना में नियमित कार्यरत रहने के कारण स्वराज्य आदर्श क्रीड़ा शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ. संभाजी भोंसले, डॉ. पीयूष अंबुलकर, सुनील ठाकरे, नरेंद्र बिहार, शेख जावेद, सुमित नागदवाने, हरीश चौबे, राहुल यादव, दीपक बिसेन, शुभम पड़ोले, दीपक झाड़े, पंकज गुप्ता, मनीषा राऊत मेम तथा संघटना के सभी सदस्यों ने अभिनंदन किया।
