Loading...

बिरसा मुंडा यूथ फोर्स ने कचारगढ़ में किया भोजन दान


नागपुर/कचारगढ़। एशिया की सबसे विशालकाय एवं आदिवासियों का श्रद्धा स्थल कचारगढ़ के  मां काली कंकाली देवस्थान का कचारगढ़ मेला हाल ही में संपन्न हुआ. इस मेले में देश के लगभग 18 राज्यों और विदेश से भी श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. मेले की आयोजकों की माने तो इस मेले में इस वर्ष लगभग 18 से 20 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे. लगभग 5 किलोमीटर ऊंची पहाड़ी पर माता काली कंकाली का देव स्थल है, जहां पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को पैदल यात्रा करनी पड़ती है. फरवरी माह की पूर्णिमा के दो दिन पहले और 2 दिन बाद तक के यह मेल चलता है. खासकर पूर्णिमा के दिन यहां पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ इकट्ठा होती है. 

देश विदेश से बड़ी संख्या में आदिवासी भक्त यहां पर इस मेले में शिरकत करते हैं. इस दौरान यहां पर बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था आयोजकों की ओर से तथा निजी संस्थाओं और भाविकों की ओर से बड़े पैमाने पर की जाती है. इसी कड़ी में बिरसा मुंडा यूथ फोर्स के अध्यक्ष राहुल देवीदास मडावी की ओर से कचारगढ़ के मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन दान की व्यवस्था की गई थी. भोजन दान व्यवस्था को संभालने में पंकज मडावी, मंगल आत्राम, लवेश वरखड़े, राकेश भलावी, मनोज उईके आदि ने परिश्रम किया.
समाचार 8340902879416071132
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list