रोग निदान शिविर को जबरदस्त प्रतिसाद
https://www.zeromilepress.com/2025/02/blog-post_32.html
डॉ. रुचि जैन होमिओपैथिक हास्पिटल
नागपुर। महाल क्षेत्र में संघ बिल्डिंग के पास स्थित डॉ. रुचि जैन होमिओपैथिक हास्पिटल में आयोजित निशुल्क रोग निदान शिविर को जबरदस्त प्रतिसाद मिला। दिगंबर जैन परवार मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन में बडी संख्या में रक्तदान भी हुआ। समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने सदिच्छा भेंट देकर आयोजकों का हौसला बढ़ाया तथा सुव्यवस्थित आयोजन हेतु अभिवादन किया। विशेष रूप से हैल्पिंग हैंडस के कार्यकर्ता शुरू से अंत तक सेवा में जुटे रहे।
शिविर में ओरल कैंसर व ब्रेस्ट की जांच में एच जी सी कैंसर हास्पिटल की टीम का समुचित सहयोग रहा। इसी तरह एन एच एस मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल की टीम द्वारा स्त्री रोग, अस्थि रोग, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ई सी जी आदि की जांच कर मार्गदर्शन किया गया। ए बी ओ आई हास्पिटल के डाक्टरों द्वारा आंखों की जांच की गई। रक्तदान शिविर में जीवनज्योति ब्लड सेंटर की टीम ने सेवाएं दीं। समस्त रक्तदाताओं को डोनर कार्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
