Loading...

जैन दवाखाना इतवारी में भव्य रोग निदान शिविर में 270 लोगों ने लाभ लिया


नागपुर। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ इतवारी द्वारा संचालित जैन दवाखाने द्वारा कई प्रकार के शिविरों कर के  मरीजों को राहत पहुंचाई जाती है।  स्व. लीलादेवी प्यारेलाल कटारिया परिवार के सौजन्य से उक्त निशुल्क भव्य रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुखता से फिजियोथैरेपी, दंत चिकित्सा, आंखों की जांच, होम्योपैथिक चिकित्सा, निशुल्क की गई साथ ही होल बॉडी चैकअप केवल ₹800 में किया गया।  270 मरीजों ने उक्त शिविर का लाभ लिया। 

संघ के अध्यक्ष सुरेश ओस्तवाल ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर बार-बार लगाते रहना चाहिए ताकि जरूरतमंद निराधार निराश्रित एवं गरीब लोगों को राहत मिल सके और आगे के ट्रीटमेंट के लिए भी जैन दवाखाना उनके साथ है। 

इस अवसर पर प्रमुखता से लाभार्थी परिवार से प्रमोद कटारिया,प्रतिभा,शरद,पुजा, रविन्द्र, प्रवीण,सरिता कटारिया परिवार,तथा श्री संघ के अध्यक्ष सुरेश ओस्तवाल, उपाध्यक्ष किरनभाई दफ्तरी, दवाखाना समिति संयोजक भारत भूषण डॉ सुभाष कोटेचा उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्य लोकेश बरड़िया, केतन सेठिया, अजित गोलछा ,डॉ अतुष,डॉ नम्रता शिन्देकर, डॉ सुरभि जैन, डॉ भाविक श्रीश्रीमाल,डॉ सरगुन गिलानी,डॉ काजल शर्मा,डॉ मनीषा घोष, डॉ एक्यूप्रेशर स्पेशलिस्ट स्मिता पटेल, नेत्र जांच टेक्नीशियन रविन्द्र पाटिल,जी डी डायग्नोस्टिक से अंकुश नाचनकर तथा दवाखाने के कर्मचारियों ने अथक प्रयास किये।
समाचार 1436505541875296074
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list