Loading...

सुर-ताल, नृत्य-संगीत की होगी बरखा


सिंधु सभा का झूलेलाल महोत्सव इस वर्ष भी होगा खास

नागपुर। सिंधी समाज के इष्टदेव वरुणावतार झूलेलाल के जन्मोत्सव चेट्रीचंड्र महापर्व पर इस वर्ष भी सिंधु सभा की ओर से त्रिदिवसीय कार्यक्रम "स्पेशल" होगा. संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक घनश्याम कुकरेजा के मार्गदर्शन में पिरामिड सिटी, जरीपटका स्थित झूलेलाल पार्क में 28 से 30 मार्च तक भव्यता से मनाए जाने वाले इस महोत्सव के संयोजक भाजपा व्यापारी आघाड़ी के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र कुकरेजा व सह-संयोजक सतीश आनंदानी, राजेश बटवानी, पंकज वीधानी व राशि वासवानी हैं. उल्लेखनीय है कि इसी दिन से सिंधी समाज का नववर्ष प्रारंभ होने से उत्साह द्विगुणित हो जाता है. इस भव्य आयोजन की सफलतार्थ सभी सिंधी पंचायतें, दरबारें व संस्थाएं अभी से जुट गई हैं. सुचारू व्यवस्था के लिए विभिन्न समितियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी.

कार्यक्रम की रूपरेखा 

संस्थाध्यक्ष प्रताप हीरानी, महासचिव जगदीश वंजानी के अनुसार 28 मार्च को सायं 7 बजे अतिथियों के हाथों पूजा-अर्चना के साथ उद्घाटन के पश्चात आरती थाली सजावट स्पर्धा होगी. रात्रि 8 बजे "हो जमालो नाइट" के अंतर्गत सिंधु स्वर कोकिला मंजूश्री आसूदानी (तेजवानी) व दृष्टि कुकरेजा फ्यूजन संगीत से धमाल मचाएंगी. 29 मार्च को प्रातः 6 बजे वाकाथन और शाम 6 बजे सिंधी व्यंजन स्पर्धा होगी. 7 बजे सामूहिक महाआरती के पश्चात 7.30 बजे सुपरिचित गायक शुभम धमाकेदार गीत-संगीत पेश करेंगे. 30 मार्च को चेट्रीचंड्र महापर्व पर सुबह 8 बजे कलगीधर सत्संग मंडल से निकलने वाली विशाल सिंधु एकता स्कूटर रैली में हजारों युवक-युवतियां शामिल होकर सिटी के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करेंगे. शाम 6 बजे साईं वसणशाह चौक स्थित चिंताहरण गणेश मंदिर बहिराणा साहिब की पूजा-अर्चना व सामूहिक आरती में भक्तगण सम्मिलित होंगे. रात 8 बजे झूलेलाल पार्क में किशोर लालवानी लिखित व तुलसी सेतिया द्वारा निर्देशित पारिवारिक नाटक "सिंधी बोलीअ रोई डिनो" के माध्यम से मातृभाषा के संरक्षण का संदेश दिया जाएगा. 8.30 बजे "यंगिस्तान" में सिंधी टेक्नो डीजे नाइट की प्रस्तुति सभी को थिरकने के लिए मजबूर कर देगी. आयोजकों ने समस्त कार्यक्रमों का सपरिवार आनंद लेने की अपील की है.
समाचार 4197336528680125390
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list