भवंस महाविद्यालय में के. एम. मुंशी ट्रॉफी भाषण एवं निबंध अन्तरमहाविद्यालयीन प्रतियोगिता का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_64.html
नागपुर/मुंबई। भारतीय विद्या भवन के संस्थापक के. एम. मुंशी जी के पुण्यतिथि के अवसर पर उनले आदर्श विचारों के स्मरण उद्देश्य से पिछले 26 साल से भवन्स महाविद्यालय (स्वायत्त) अंधेरी अंतर महाविद्यालयीन भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करती है और यह एक महत्त्वपूर्ण प्रतियोगिता मानी जाती है । इस साल दि.8 फरवरी 2025 को इस प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस वर्ष की प्रतियोगिता में मुंबई महानगर और आसपास के स्थानों से लगभग 20 महाविद्यालयों ने भाग लिया। 40 छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता में और 40 छात्रों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में देश की आर्थिक, वैज्ञानिक, सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय स्थितियों से संबंधित विषयों पर छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किए।
प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ झरीन बाथेना के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से हुवा । प्राचार्या मजोदया डॉ(प्रो) झरीन बठेना, उपप्राचार्य महोदय एवं कमिटी मार्गदर्शक प्रो.रवि मिश्रा, उप प्राचार्य डॉ अजय कांबले जी ने छात्रों को मार्गदर्शन किया। प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ मेदिनी अंजनीकर जी ने प्रतियोगितका की प्रस्तावना दी और समिती सदस्या प्रो. आशा पडलकर जी ने मुंशी जी के जीवन का परिचय दिया । प्रतियोगिता के निर्णायकों में प्रो. तारामणि विश्वकर्मा, डॉ. विनोद झाल्टे और प्रो. तन्वी इंगले जी ने अपनी निर्णायकों की भूमिका बड़ी बखूबी से निभाई ।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम क्रमांक और ट्रॉफी श्रॉफ महाविद्यालय, कांदिवली को प्राप्त हुई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम क्रमांक और ट्रॉफी भवंस महाविद्यालय को प्राप्त हुई।
प्रतियोगिता के समापन में प्राचार्य महोदया डॉ. झरीन बाथेना एवं उपप्राचार्य प्रो रवि मिश्रा जी की उपस्थिति में पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रो. राज करिया सर ने कार्यक्रम का संचालन किया और प्रो. श्रमिक खरात सर ने आभार प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में संयोजिका डॉ मेदिनी अंजनीकर, कमिटी सदस्य डॉ नेहा सावंत, डॉ प्रवीण सिंगारे, डॉ अपर्णा जाधव, डॉ चारुचंद्र पाटिल, प्रो श्रमिक खरात, प्रो राज करिया, जूनियर कॉलेज संयोजिका प्रो. अनुप्रिता त्रिम्बककर, प्रो आशा पडलकर, प्रो सुरेखा कुलकर्णी, प्रो वर्षा केंद्रे, प्रो कोमल पांडे तथा प्रो चंद्रकला यादव, प्रो कोमल पांडये प्रतियोगिता के अंत तक उपस्थित रहे और अपनी भूमिका निभाई। सभी अध्यापक साथियों ने उपस्थित रहकर प्रतिभागियों के उत्साह बढ़ाया।विद्यार्थी प्रतिनिधि सोहम, काजल एवं सभी वॉलेंटर्स ने अथक परिश्रम लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।


