मदर केयर किंडरगार्टन में मनाया विश्व महिला दिवस
https://www.zeromilepress.com/2025/03/blog-post_73.html
नागपुर। विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में मदर केयर किंडरगार्टन में सभी महिला शिक्षिकाओं एवं सेविका दीदियो के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्यध्यापिका पूनम हिंदुस्तानी ने इस वर्ष की थीम Accelerate Action को लेकर कहां ईश्वर से प्रार्थना है
महिलाओं को समर्पित इस वर्ष की थीम Accelerate Action, Accelerate हो, Action implement हो तथा भारतभूमि की हर नारी का हर श्रेत्र में सम्मान हो, सुविधा प्राप्त हो, सर्वोपरि सुरक्षा प्राप्त हो, न्याय प्राप्त हो तथा हर महिला बेखौफ आज़ाद, आत्मनिर्भर हो, ऐसी शुभकामनाएं अर्पित की।