सीएमपीडीआई, क्षेत्रीय संस्थान-4, नागपुर में ‘हिन्दी कार्यशाला’ आयोजित
https://www.zeromilepress.com/2025/05/4.html?m=0
क्षेत्रीय निदेशक राजेश रल्हन की अध्यक्षता में 26 अप्रैल को सीएमपीडीआई, क्षेत्रीय संस्थान-4, नागपुर में हिंदी कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर अनिल त्रिपाठी, उप निदेशक, आयकर विभाग, नागपुर मुख्य अतिथि वक्ता के रूप ने आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने कार्यालय में हिंदी को गति देने के लिए ‘आधुनिक आईटी उपकरणों का बेहतर उपयोग तथा सरकारी कामकाज हिंदी में करने हेतु ईटूल्स की उपयोगिता’ विषय पर काफी ज्ञानवर्धक एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस कार्यशाला में संस्थान के सभी वर्ग के अधिकारी/कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
उक्त हिंदी कार्यशाला का सफल आयोजन शांतनु श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष (मा.सं), क्षेत्रीय संस्थान-4 के मार्गदर्शन में संभव हुआ। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों ने अंत तक अपनी रूचि बनाए रखी। इसकी समाप्ति पर प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिए गए। कुल मिलाकर यह कार्यक्रम अति सफल, रोचक, लाभदायक व उपयोगी सिद्ध हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनुराधा सिंह, प्रबंधक (सचिवीय)/नोडल अधिकारी (राजभाषा) द्वारा किया गया।