ऐ मेरे वतन के लोगों.. जरा आंख के भर लो पानी..!
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_70.html?m=0
ज्येष्ठ मित्र मंडल ने दी पहलगाम के शहिदों को श्रद्धांजलि
नागपुर। ज्येष्ठ मित्र मंडल की ओर से मातेश्वरी भवन, जरीपटका में ‘सी रामचंद्र एंड मदन मोहन’ स्पेशल का आयोजन किया गया। मंच संचालन मंडल के सहसचिव रमेश सचदेव ने किया। उद्घोषिका आसावरी देशपांडे ने कलाकारों का परिचय व गीतों के कारवाँ को आगे बढ़ाया। गायक कलाकारों में अमर कुलकर्णी, सारंग जोशी, मंजिरी वैद्य अय्यर, आकांक्षा चारभाई ने गीतों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।
प्रस्तावना मंडल अध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा ने रखी। वादक कलाकारों में की बोर्ड पर आनंद मास्टे, गिटार पर सलिल मुले, तबले पर प्रशांत नागमोते, आक्टोपेड पर पवन भोयर ने साथ दिया। आभार मंडल की सह महिला प्रमुख लक्ष्मी खिलनानी ने व्यक्त किया। मुरलीधर मनवानी, मुरलीधर रामरखयानी, रमेश विधानी, सुरेश आहूजा, कमलेश टहिलयानी, गुरुदास बजाज, जगदीश तुरानी, प्रभु हरियानी, मुकेश फुलवानी,
आवतराम भागचंदानी, रजनी शर्मा, विम्मी मेघराजानी, वैजयंती सचदेव व ज्येष्ठ मित्र मंडल ने पहलगाम में आतंकी घटना में शहिद हुए लोगों श्रधांजलि अर्पित की व घटना की तीव्र निंदा की गई। मनोहरलाल आहूजा, लक्ष्मण पेशवानी, रमेश सचदेव, मनोहरलाल पाहुजा, सुखदेव भागचंदानी, चुन्नीलाल चेलानी ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।