Loading...

भीषण गर्मी के बावजूद 513 रक्तदान कर निभाया मानव धर्म


सिंधु युवा फोर्स का सुनहरा प्रयास

नागपुर। सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जरीपटका स्थित संत सतरामदास धर्मशाला (समाधी साहिब) में किया गया। शिविर का उद्घाटन व्यापारी आघाडी महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा के शुभ हस्ते दीप प्रज्ज्वलित एवं संतों कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों का स्वागत नंदलाल मनशानी, महेश केवलरामानी, सोनू चेलानी, कुमार खुशालानी, राकेश खुशालानी, प्रदीप बलानी ने शाल, श्रीफल स्मृति चिन्ह एवं फ्रूट बास्केट देकर किया।

मंच को संबोधित करते हुए कुकरेजा ने संस्था द्वारा 18 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था के युवा साथी जिस प्रकार से मानवसेवा का काम पूरी ईमानदारी और समर्पण भाव से कर रहे हैं वो काबिले तारीफ है। आगे कुकरेजा ने कहा संस्था को जब भी जिस प्रकार कि मेरी जरुरत पड़ेगी मैं चौबीस घंटे सेवा के लिए हाजिर रहूंगा। संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामनी ने बताया कि आयोजित शिविर में इस बार 154 महिलाओं ने रक्तदान कर इतिहास रचा है।

आगे केवलरामनी ने बताया अनुशासन, समर्पण और निस्वार्थ भाव संस्था कि पहचान रही है। जरुरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो पाए उसके लिए संस्था के युवा साथी सदैव तत्पर रहते हैं आज जनता के उसी विश्वास का का परिणाम है कि 513 लोगों ने रक्तदान कर मानवता का धर्म निभाया है। मंच संचालन सुनील बिखानी एवं आभार प्रदर्शन प्रदीप बालानी ने किया। 

शिविर में डॉ. चंद्रशेखर पाखमोड़े, डॉ. विंकी रूघवानी, महेश साधवानी, पूर्व विधायक डॉ. मिलिंद माने, पूर्व नगरसेवक सुरेश जग्यासी, दीपक देवसिंघानी, ठाकुर जग्यासी, मुरली केवलरामानी,  एड विजय क्रिशनानी , एड कैलाश डोडानी, डॉ. हरीश वरभे, डॉ. वनिता तिरपुड़े, एड अनील मुलचंदानी, एड दिलिप विधानी, एड आशीष तारवानी, हरभगवान नागपाल, पूर्व नगरसेवक प्रमिला मथरानी, आर्किटेक्ट दीपा जादवानी, दौलत कुंगवानी, श्रीचंद चावला, वलिराम सहजरामानी नरेश खुशालानी शंकर भोजवानी, पी टी दारा, मोहन गंगवानी, राजू ढोलवानी राजकुमार इसरानी, खेमराज दमाहे, बंटी दुधानी, लकी भामरा, अशोक माखीजानी, श्रीचंद दासवानी, ने शिविर स्थल पर भेंट दी। 

शिविर सफल बनाने में शोभा आनंदानी, अनीता खुशालानी, मीरा हासनानी, समता खुशालानी,  काजल हेमराजानी, प्रिया केवलरामानी, दृष्टि ढोलवानी, भावना मूलचंदानी, कनिका लालवानी, डाली कोडवानी, निकिता होतवानी, ओमप्रकाश बतरा , महेश केवलरामानी, नंदलाल मनशानी, प्रदिप बालानी, राकेश खुशालानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी, पिंकी केवलरामानी, सोनु चेलानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी,  दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी, जीतु लालवानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलीप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, नरेश आलवानी, किशोर रुचवानी,  टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, नितिन ढोलवानी, केशव निचवानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, नंदलाल वासवानी सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट उपस्थित का योगदान रहा।
समाचार 3126129372482568029
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list