काया केअर फिजियोथैरेपी सेंटर में विधायक खोपड़े ने किया नेत्र विभाग का उदघाटन
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_2.html
नागपुर। नंदनवन स्थित काया केयर फिजियोथैरेपी, नेत्र जांच, दंत चिकित्सा एवं पैथोलॉजी सेंटर में नेत्र विभाग का उदघाटन पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णा खोपड़े ने किया। इस अवसर पर प्रमुखता से पूर्व नगर सेविका दिव्या घुरडे,ईश्वर कावरे भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ सुभाष कोटेचा, नेत्र शल्य चिकित्सक, डॉ कमल छाबरानी, डॉ आकांशा दर्डा, नेत्र तज्ञ रविन्द्र पाटिल, संजय पुगलिया, अशोक बडोला, महेश पेंढारी, अनिल शिंदे उपस्थित थे।
उदघाटन प्रसंग पर सेंटर प्रमुख हर्ष जैन ने बताया यहा फिजियोथेरेपी, दंत चिकित्सा, नेत्र जांच, पैथोलॉजी सभी विभागों में सार्वजनिक क्षेत्र की तरह कम से कम खर्च में इलाज होता है। आमदार खोपड़े ने सेंटर के कार्यो की प्रशंसा की, तथा जिस तरह कम से कम खर्च में ट्रीटमेंट कर रहे हो वो काबिले तारीफ है,इससे गरीब,निराधार, निराश्रित लोगो को फायदा मिलेगा। उदघाटन के प्रसंग पर निशुल्क नेत्र एवं दांतो की जांच की गई जिसमे 170 लोगो ने लाभ लिया और कम से कम दामो में चश्मे भी वितरित किये।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अंकिता, डॉ कल्याणी, डॉ सुमैय्या, डॉ मेघना नाहटा, डॉ राहुल आहूजा, डॉ अदिति वरगंटिवार, पैथोलॉजी टेक्नीशियन अंशुल नाचनकर, हर्ष जैन, एक्यूप्रेशर स्पेशलिस्ट किरण गवाते, उमा लोखंडे, पायल मेश्राम, थारेश्वरी गिरडे, मनोज जैन, कोमल चांडक आदि ने सहयोग किया।