नवोदित कलाकारों की शास्त्रीय संगीत महफिल
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_24.html
नागपुर। कला गौरव संस्था, नागपुर की ओर से ओंकार नगर स्थित अनुराग संगीत विद्यालय में नवोदित कलाकारों की शास्त्रीय संगीत महफिल का हाल ही में आयोजन किया गया। इस अवसर पर गायिका मिताली आनंद और गायक अनिरुद्ध सुरतेकर ने रागों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया।
मिताली ने मारुबिहाग, मधुवंती, रागमाला और भैरवी राग प्रस्तुत किए, वहीं अनिरुद्ध ने बागेश्री राग के साथ अभंग गाए। इन दोनों कलाकारों को तबले पर सुयोग देवलकर और हार्मोनियम पर अक्षय जाधव ने सुंदर संगत दी।
महफिल का शुभारंभ वायलिन वादक श्यामसुंदर साने और कृषि विषय के विशेषज्ञ सुनील एम. चरपे के हाथों दीप प्रज्वलन कर किया गया। नवोदित कलाकारों को कला गौरव संस्था की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। संस्था की अध्यक्ष डॉ. संगीता बानाईत ने प्रास्ताविक में कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य स्पष्ट किया।
इस अवसर पर एडवोकेट प्रवीण थेटे, आंबेकर, संस्था के पदाधिकारी भागवत बानाईत, प्रो. मनीषा अलोणे, ज्योत्स्ना वाढबुधे, आनंद कोहाड, सुषमा आंबेकर, प्रतिभा माहुलकर, शुभांगी नासरे, प्रो. वैशाली राऊत, प्रो. गीतमाला वसाके, विजया बोंबटकर, विजयश्री वाढबुधे, वैभवी अभ्यंकर, अनुप तायडे, त्रिशला ढोले, टी. एन. राव, कौस्तुभ पराते प्रमुख रूप से उपस्थित थे।