Loading...

वामा विमर्श मंच का सफल रहा आम्र महोत्सव


नागपुर। वामा विमर्श मंच का आम्र महोत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। विभिन्न स्पर्धाओं में आम्र मंजरी, स्वाद साम्राज्ञी और शब्द सुंदरी के खिताब से सखियों को विभूषित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि शेफ पूनम राठी, विशिष्ट अतिथि शेफ विजेता पुन्यानी और समाज सेविका श्रीमती मोना जाना ने कार्यक्रम को गरिमा दी और व्यंजन प्रतियोगिता का निर्णय भी किया। स्लोगन स्पर्धा और आम्र मंजरी स्पर्धा के निर्णायक थे हेमलता मिश्र मानवी, धृति बेडेकर एवं अर्चना राज चौबे। 


कार्यक्रम का संयोजन वामा विमर्श मंच की अध्यक्ष रीमा दीवान चड्ढा ने तथा शानदार संचालन सचिव नीलम शुक्ला ने किया। सहसचिव रेशम मदान ने अतिथि परिचय एवं  कार्याध्यक्ष शगुफ्ता यास्मीन काज़ी ने आभार प्रदर्शित किया। 


कार्यक्रम का प्रारंभ सुषमा भांगे की गायी सरस्वती वंदना से हुआ। वामा मंच की अध्यक्ष ने आम्र महोत्सव पर प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुये फलों के राजा आम के गुण बताये। आम के रंग के परिधान एवं आम के आभूषण के साथ मंच पर रैम्प वाॅक कर आम्र मंजरी बनी निरंजना गांधी। आम्र मंजरी द्वितीय रहीं विधि ग्वालानी और आम्र  मंजरी तृतीय रहीं कविता कौशिक, चतुर्थ रहीं डाॅ. शुभांगी वाघ। आम के मीठे व्यंजन स्पर्धा में स्वाद साम्राज्ञी रहीं रिंकू घोष, द्वितीय रहीं अनिता गायकवाड़ और तृतीय रहीं विशाखा खंडेलवाल। आम के नमकीन व्यंजन में स्वाद साम्राज्ञी रहीं जिगिशा शाह, द्वितीय रहीं ऋतु असाई और तृतीय रहीं उमा हरगन। 


स्लोगन स्पर्धा में शब्द सुंदरी बनी अर्चना चौरसिया, द्वितीय रहीं जिगिशा शाह और तृतीय रहीं रितु आनंद। तीनों स्पर्धा के अन्य प्रतिभागी थे ज्योति गजभिये, सुषमा अग्रवाल, अवंती इंदुरकर, सुषमा भांगे, शिवानी सिंह, नीता वर्मा, शारदा परांजपे और सरिता त्रिवेदी। माधुरी राऊलकर ने कुछ शेर सुनाये। अतिथि मोना जाना और विजेता पुन्यानी ने अपने वक्तव्य में इस अभिनव आयोजन की प्रशंसा करते हुये वामा मंच की सराहना की। शेफ पूनम राठी ने कुछ टिप्स भी दिये। सुजाता दुबे और ममता विश्वकर्मा ने सहयोग दिया। आराधना शर्मा, शलाखा इंदुरकर आदि सखियों की उपस्थिति रही।

समाचार 1402522165490048502
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list