जकाते सेवा अभियान का शानदार शुभारंभ
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_26.html
स्नेहांचल में कलामंच का आयोजन
नागपुर। कलामंच के तत्वावधान में राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत जकाते सेवा अभियान का शुभारंभ स्नेहांचल वेदना शमन केंद्र परिसर पर सोल्लास संपन्न हुआ ।मंच पर शिक्षाविद डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा, डॉ. रेणु बाली, डॉ. आभा जैन, अभियान के सूत्रधार मेजर हेमंत जकाते और कलामंच के संस्थापक नरेंद्र सतीजा उपस्थित थे। अतिथि स्वागत अनिल खत्री, विजय शर्मा और डॉ. हरगोविंद मुरारका ने किया।
आरंभ में लोकमाता स्व सुलभा जकाते को श्रद्धांजलि दी गई और डॉ. आभा ने प्राकृतिक चिकित्सा, हीलिंग, वास्तुदोष और सिग्नेचर एनालिसिस के संदर्भ में समुचित मार्गदर्शन किया। अभियान का शुभारंभ करते हुए जकाते रचित कविता का लोकार्पण किया गया। अपने उद्बोधन में जकाते ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी। अभियान की सराहना करते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा कि जकाते दंपति तो सेवा का पर्याय रहे हैं। उन्होंने कहा कि कलामंच की सेवाएं सराहनीय और अनुकरणीय हैं।
कार्यक्रम में निकिता बोबडे, विलास दवने, रीता उमरेठे, अनिल गुप्ता, अधि. विनोद काशिमकर और अर्धनारी फूड ट्रक की संचालिका मोहिनी को सम्मानित किया गया।प्रस्तावना अनिल मालोकर ने रखी। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सतीजा ने किया। आभार डॉ. मीना मिश्रा ने माना। कार्यक्रम में नवीन देशपांडे, मानसी भांदक्कर, विलास वैतागे, अविनाश बागडे, विमलेश सूर्यवंशी, सतीश चौधरी, राजू कावले, रवि गिरहे, लक्ष्मण निनावे आदि का विशेष सहयोग रहा।