जरिपटका में हुआ मालकी हक पट्टा शिविर व कार्यालय का उद्घाटन
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_336.html
नागपुर। आज सनराइज सेलिब्रेशन, वसनशाह चौक, जरीपटका में सिंधी समाज के नागरिकों को मालकी हक पट्टा हेतु कार्यालय व शिविर का उद्घाटन वसणशाह दरबार के साईं कमल जज्ञासी, पूज्य घोटकी पंचायत के अध्यक्ष वलिराम सहजरानी, साधना बैंक के अध्यक्ष घनश्याम कुकरेजा, भाजपा व्यापारी आघाड़ी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा, महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. विंकी रूघवानी, मंगलवारी जोन की पूर्व सभापति प्रमिलामथरानी, सुषमा चौधरी, मनपा कर आकारणी पूर्व सभापति महेंद्र धनविजय,भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी,कमल मनवानी, ठाकुर जेठवानी, प्रताप हिरानी,पी टी दारा, भाई साहब पी. डी. केवलारमानी प्रभाग संयोजक मनीष दासवानी अधिवक्ता दिलीप दानी, श्रीचंद चावला, डिंपी बजाज, राजेश बटवानी व उपस्थित अतिथियों व गणमान्य के हस्ते किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन जगदीश वंजानी ने किया।
वीरेंद्र कुकरेजा ने संबोधित करते हुए कहा कि 15 मई को महाराष्ट्र सरकार द्वारा सिंधी समाज के विस्थापित नागरिकों को मालकी हक पट्टा देने के लिए अधिसूचना जारी की गई, इस अधिसूचना के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार ने 78 वर्षों से लंबित सिंधी समाज के नागरिकों की जटिल समस्या को जड़ से समाप्त कर दिया। मम्मी वीरेंद्र जी को करेजा ने यह अधिसूचना निकालकर सिंधी समाज को न्याय दिलाने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का आभार मानते हुए सिंधी समाज के नागरिकों को बधाई दी।
इस अधिसूचना के अनुसार, नागरिकों को अपने डॉक्यूमेंट जमा करके कलेक्टर ऑफिस में मालकी हक पट्टे प्राप्त करने होंगे। नागरिकों को तकलीफ न हो, इसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी विशेष शिविर के माध्यम से नागरिकों के डॉक्यूमेंट जमा करेंगे। 29 और 30 मई को सनराइज सेलिब्रेशन, वसंनशाह चौक, जरीपटका में विशेष शिविर रखा गया है। विशेष शिविर से सिंधी समाज के नागरिकों को मालकी हक पट्टा देने की प्रक्रिया को गति मिलेंगी।
इस अवसर पर उत्तर नागपुर मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, घनश्याम गोधानी, एडवोकेट दिलीप दानी, राजू बेलानी, निक्की चावला, राकेश गुरवानी, चंदर अदवानी, नितिन गोधानी, उमेश अलवानी, त्रिलोक कटारिया, नरेश खुशाल, मनोज केसवानी, पुरुषोत्तम रोहरा, श्याम जेसवानी, वार्ड अध्यक्ष राजकुमार ढोलवानी, आकाश जटाले, खेलेंद्र बिठलें, अरविंद ठवकर,सीमा मेश्राम, अजय गायकवाड़, प्रवीण चाहांदे, चिराग गोधानी, गिरधारी गुरनानी, गौरव मिश्रा और गौरव यादव की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।