नागपुर के लाठी खिलाड़ियों ने दिल्ली में जीते पदक
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_502.html
नागपुर। दिल्ली में आयोजित दूसरी नेशनल इंदौर मार्शल आर्ट गेम्स का आयोजन अग्रवाल भवन, बुद्ध विहार, न्यू दिल्ली में 22 से 25 मई 2025 मेंआयोजित किया गया। जिसमें लाठी खेल का समावेश किया गया। इस प्रतियोगिता में नागपुर से करीब 20 लाठी खिलाड़ियों ने सहभाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाकर कई पदक अपने नाम किये, व नागपुर जिले का नाम रोशन किया। नागपुर को तृतीय स्थान की ट्रॉफी प्रदान की गई।
पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी पूर्वी यादव,चेतना उराडे, रोशनी लाकड़े, वेदांत रामटेके, श्रेयल वारकर, धनश्री फलके, गीतल बेलखोडे, माहिरा पठान, क्रिस्टी डेकाते , प्रयाग शेंडे, तेजस माटे,( स्वर्ण पदक) मिहिर बोदेले, अहाना पठान, सान्वी चमके, साची चिमोटे, सुहानी वाघमारे, (रजत पदक) आरोही देवांगन, संविदा हेडाऊ, माहिरा पठान, रोशनी लाकड़े, धनश्री फाल्के, (कांस्य पदक) नागपुर जिले के सभी पदाधिकारी डॉ. संभाजी भोसले (चेयरमेन ) डॉ.पीयूष आंबुलकर, विनोद डाहारे (अध्यक्ष) किरण यादव, सुनील ठाकरे, शशांक विश्वकर्मा, काजल राऊत ने खिलाड़ियों का अभिवादन किया।