Loading...

प्रा. वैशाली चारथल 'हिंदी आदर्श शिक्षक' पुरस्कार से सम्मानित


नागपुर। एल.ए.डी. एवं श्रीमती आर.पी. महिला महाविद्यालय, शंकर नगर, नागपुर की हिंदी प्राध्यापिका वैशाली  चारथल को 'आदर्श हिंदी शिक्षक' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महाराष्ट्र राज्य कनिष्ठ महाविद्यालय हिंदी अध्यापक संघ की ओर से २१ मई को नेवासा जिला अहिल्यानगर में राज्यस्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला एवं हिंदी आदर्श शिक्षक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए दिए गए योगदान हेतु मा. साहेबरावजी घाड़गे पाटील (अध्यक्ष त्रिमूर्ति पावन प्रतिष्ठान) व मा. आमदार सत्यजीत तांबे (पदवीधर मतदार संघ, नासिक) के हस्ते सम्मानचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर हिंदी संघ के राज्य अध्यक्ष डॉ. मिलिंद कांबले, नागपुर विभाग अध्यक्ष प्रा. जावेद शेख उपस्थित थे। प्रा.वैशाली चारथल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने जीवनसाथी पराग चारथल को दिया है। प्रा. वैशाली चारथल की इस उपलब्धि पर एल.ए.डी. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूजा पाठक, कनिष्ठ महाविद्यालय की उपप्राचार्या प्रा. अर्चना लिहितकर, पर्यवेक्षिका प्रा. सविता अनवाने, डॉ. मीनाक्षी सोनवणे साथ ही सहयोगी अध्यापक वृंद, मित्रों एवं परिजनों ने हार्दिक शुभकामनाएं देकर अभिनंदन किया है।
समाचार 3930161653485990613
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list