अंबाला में होगी पंजाबी महासंघ की सभा
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_62.html
अरूट महाराज की प्रतिमा का अनावरण
नागपुर। अखिल भारतीय पंजाबी सामाजिक संस्थाओं की शीर्ष संस्था राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ की 57 वीं प्रबंधकारिणी की सभा का आयोजन शनिवार 31 मई को अंबाला में किया जा रहा है। सभा की व्यापक तैयारियां पंजाबी बिरादरी विकास सभा के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सचदेवा के मार्गदर्शन में की जा रही हैं। महासंघ के संस्थापक सदस्य और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नरेंद्र सतीजा ने बताया कि शुक्रवार 30 मई को शाम 5.30 बजे अरोरा खत्री वंश के प्रवर्तक श्री अरुट महाराज की देश की सबसे बडी प्रतिमा का अनावरण महामंडलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज के हस्ते संपन्न होगा।
कार्यक्रम में अंबाला की नवनिर्वाचित मेयर शैलजा सचदेवा की प्रमुख उपस्थिति रहेगी और समाजसेवी मनोहरलाल सचदेवा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।महासंघ की सभा का आयोजन शनिवार 31 मई को सुबह 10 बजे से किया गया है। सभा में देश के कोने-कोने से पंजाबी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं।नये अध्यक्ष की घोषणा संरक्षक दिवानचंद सेतिया करेंगे और महासंघ के अध्यक्ष नरेश सेठ द्वारा नये अध्यक्ष संदीप सचदेवा को कार्यभार सौंप दिया जाएगा।महासचिव संजय अरोरा ने सदस्यों से 30 मई दोपहर तक पहुंचने की अपील की है।