हिंगणा तालुका सहकारी किसान खरीदी बिक्री संस्था पर बंग गुट का एकछत्र राज
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_92.html
राजेंद्र गोतमारे सभापति और हनुमंत दुधबळे उपसभापति पद पर नियुक्त
हिंगणा/नागपुर। सहकारी क्षेत्र में महत्वपूर्ण मानी जाने वाली हिंगणा तालुका खरीदी बिक्री संस्था की आम चुनाव प्रक्रिया होने जा रही थी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद, पिछले पचास वर्षों से एकछत्र सत्ता में रहे पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग के गुट के खिलाफ कोई भी नामांकन नहीं आने के कारण, बंग गुट के सभी सदस्य बिना विरोध चुने गए।
इसके बाद हुई सभापति और उपसभापति पद की चुनाव प्रक्रिया में पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग के विश्वसनीय एवं पूर्व खंड विकास अधिकारी के रूप में प्रशासनिक अनुभव रखने वाले राजेंद्र रामकृष्ण गोतमारे को सभापति पद पर तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार पार्टी के किसान सेल के तालुकाध्यक्ष हनुमंत माणिक दुधबळे को उपसभापति पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।
बिना विरोध चुने गए संचालकों में रामकिशोर परसराम महल्ले, भोजराज रामाजी शिंगारे, प्रमोद जयकिशन बंग, गुरुदास चंपतराव चिव्हाणे, युसुफखा रसूलखा पठाण, अशोक रामराव लोहकरे, प्रेमलाल कृष्णाजी चौधरी, श्याम देविदास गोमासे, निर्मला सुधाकर भोपे, इंद्रायणी उमेश दलाल, प्रेमनाथ यशवंत सावरकर, दिलीप नारायण सोनकुसळे, देवराव लक्ष्मणराव मसराम का समावेश है।
उपसभापति, सभापति और अन्य सभी नव- निर्वाचित सदस्यों ने पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग से मुलाकात कर अपने चयन के लिए कृतज्ञता व्यक्त की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पर बंग ने सभी से किसान समस्याओं के समाधान में विभिन्न सहकारी संस्थाओं के माध्यम से सहयोग देने की अपेक्षा व्यक्त की और नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर दिनेश बंग (पूर्व जि.प. सदस्य), प्रेम झाड़े (पूर्व नगराध्यक्ष, वाडी), सभापति कृ.उ.बा.स बबनराव अवाळे, रमेश बागडे, प्रशांत गोतमारे, पुष्पा पन्नासे (संचालक सूतगिरणी), सुनील बोंदाडे (पूर्व पं.स. सदस्य), सुरेश शेंडे (अध्यक्ष, विभिन्न सहकारी संस्था, हिंगणा), चिंदुजी चावणे (पूर्व संचालक), सुनील ढोले, गोकुल मणियार, विलास वाघ, संतोष गव्हाळे, अशोक आंबुलकर, प्रशांत गव्हाळे, इनायतुल्ला शेटे, वासुदेव तिवस्कर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। पी. एन. शेंडे ने कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला।