अधिकतम लाभ के लिए कैसे चलें' विषय पर कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न
'
नागपुर। रोटरी क्लब ऑफ नागपुर होरायजन और फिक्स हेल्थ के संयुक्त तत्वावधान में "अधिकतम लाभ के लिए कैसे चलें" विषय पर निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन 9 जुलाई को शाम 7:30 बजे नव दृष्टि हॉल, ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन, नागपुर में किया गया।
इस कार्यशाला का संचालन सुप्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. शीतल मुंधाडा द्वारा किया गया, जिन्हें 35 से अधिक वर्षों का चिकित्सकीय अनुभव प्राप्त है। डॉ. मुंधाडा ने प्रतिभागियों को सही चाल, शरीर की मुद्रा और दैनिक चलने की आदतों को कैसे सुधारें, इस पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। यह कार्यशाला अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक सिद्ध हुई।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. सुधीर मंगरुलकर एवं मान. सचिव रोटेरियन डॉ. मृणालिनी बल्लाल ने डॉ. मुंधाडा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी क्लब समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने हेतु इस प्रकार के आयोजन करता रहेगा।
कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और चलने से जुड़ी अनेक जिज्ञासाओं का समाधान पाया।