Loading...

शिव नगर गजानन धाम के घरों में घुसा पानी

तोतवानी ने जायजा लेकर मुहैया कराई सहायता

नागपुर। 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों, मार्गो, मैदानों, गल्ली कूचों में जल जमाव हो गया। ड्रेनेज छोटी लाइनों व नीचे भागों के कारण कई बस्तियां जलमग्न हो गयी। शिव नगर, गजानन धाम, सोनेगांव, प्रतापनगर की बस्तियों में पानी जमा की सूचना पाकर मनपा जलप्रदाय समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश तोतवानी ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्रों का जायजा लिया। 

स्थानीय रहवासी दशरथ दोरखंडे, राजू कंनाके ने घरों में पानी घुसने के कारण घर गृहस्थी का सामान खराब होने की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि छोटी सीवर लाइन होने से गंदगी घरों में आ रही है। रहने, खाने की समस्या के साथ स्वास्थ्य पर भी विपरित परिणाम  पड़ रहा है। 

तोतवानी ने मनपा आयुक्त के सचिव प्रमोद हिवरे, लक्ष्मीनगर के सहायक आयुक्त सतीश चौधरी, जे ई रंगारी को हालातों की जानकारी दी व अविलंब सहायता देने की मांग की। मनपा अधिकारियों ने परिसर में पहुंचकर कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

समाचार 8503469138895958752
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list