विजयनी सखी मंच की वार्षिक सभा मे शहिदों को आदरांजलि
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_227.html
नागपुर। विजयनी सखी मंच की वार्षिक सभा मे ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए वीर भाइयों को आदरांजलि अर्पित की गयी। उनके प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हुए नैशनल डिफ़ेंस फंड में 11500/- राशि जमा की गयी।
संस्थापिका पूनम हिंदुस्तानी ने बीते वर्ष में हुए पूरे 80 कार्यक्रमों के ऊपर विस्तार से सभी विजयिनी सखियों से चर्चा की। तथा अगले वर्षों के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया।
सभी एडमिन विजयिनी सखियां संगीता पांडे, सुनीता अनेजा, इशिता चौधरी, डॉ सुषमा नितनवरे, ममता तिवारी, एकता खत्री, रूबी दास, मीना यादव, नीरज जैन के प्रति तन-मन-धन से पवित्र प्रवाह का वर्चस्व बढ़ाने के लिए कृतज्ञता व्यक्त किया गया तथा 80 कार्यक्रमों की सफ़लता के लिए साथ ही नूतन एडमिन विजयिनी दीप्ति चाचरा का स्वागत किया गया। सभी सखियों को उनके पवित्र भाव पर आधारित कविता रूपि उपहार भेट किया गया जो भाव विभोर कर देने वाला पल था।
विजयिनी सखियों ने आरंभिक वर्ष में 28 कार्यक्रम, द्वितीय वर्ष में 75 कार्यक्रम तथा तीसरे वर्ष में कुल 80 कार्यक्रम का संयोजन किया। तथा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सक्रिय एडमिन विजयिनी, नि: स्वार्थ एडमिन विजयिनी, सक्रिय भक्त विजयिनी, नि:स्वार्थ सेविका विजयिनी के सम्मान से विजयिनी सखियों को 2 अगस्त को कोराडी मंदिर के ज्योति भवन में सम्मानित किया जाएगा ।