श्रावण गीता शिक्षण संस्था का 'रिमझिम बरसा पानी' सुमधुर गीतों का कार्यक्रम
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_45.html
नागपुर। श्रावण गीता शिक्षण संस्था संचालित भाग्यश्री फिल्म डांस ड्रामा अकादमी नागपुर द्वारा 'रिमझिम बरसा पानी' सुमधुर गीतों का कार्यक्रम सीताबर्डी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। मिष्ठी वंजारी के गणेश वंदना नृत्य कर इस सुमधुर गीतों का आगाज समा के देवी के जागर से की गई। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्षl डॉ. संजीवनी चौधरी (सीने नाट्य अभिनेत्री) ने संस्थापक जीरो माइल डॉ. आनंद शर्मा, ज्योति अवस्थी दीदी जयश्री गुप्ता दीदी, सुधा कड़सने आई, नीलिमा गोबड़े ताई इन सभी का पूष्प, मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में आए विशेष अतिथि राजेश खरे, स्वाति वंजारी, रेणु कङू, यामिनी देवकर का स्वागत संस्था के सलाहगार लहरभाई पटेल, आईकान 'मैं महारानी' विनर सोनाली मुखर्जी, आइकन मैं महारानी की शो टॉपर पुष्पा सुपारीवाले ने पुष्प ट्रॉफी देकर किया मंच संचालन की बाग डोर ओमप्रकाश शाहू जीने बखूबी निभाया और डॉ संजीवनी चौधरी ने उनका साथ दिया।
गायकों ने अपने सुमधुर आवाज से गाने गाकर समा बांधा गायकों में राजेश पूंजे, सावित्रू पोफली, सुधाकर बनसोड, रणजीत सिंग, नरेंद्र कौर, समा सोलव, तानाजी कड़वेजी, उज्वला बोरकर, स्नेहा मुदलियार, ज्योति मेश्राम, कल्पना कांबले, शोभा, राजाबाबू कोकाटे, अनीता झोड़पे, अविनाश भूते, सुरेखा गायकवाड़, शालिनी दुबे, लक्ष्मी रेड्डी खान, शाम डहlके, अविनाश जिचकर, सुनील भूसे, लीला पवार ताई इन सभी अपने आवाज का जादू बिखेरा, सभागृह प्रेक्षक से खचाखच भरा हुआ था। सभी ने कार्यकम की तारीफ की संस्था की अवंतिका आंवले का भरपूर सहयोग रहा आए हुऐ सभी का आभार संस्था के प्रचार प्रसार प्रमुख राहुल शर्मा भैया ने किया।