काया केयर फिजियोथैरेपी सेंटर का 1 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य रोग निदान शिविर संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/07/1.html
230 व्यक्तियों ने लाभ लिया
नागपुर। नंदनवन स्थित काया केयर फिजियोथैरेपी, नेत्र जांच, दंत चिकित्सा एवं पैथोलॉजी सेंटर को 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भव्य रोग निदान शिविर संपन्न हुआ। जिसमें 230 लोगों ने लाभ लिया, यह शिविर स्व. मदनलाल अमरचंद गोलछा के स्मृति में मोहित गोलछा की ओर से किया गया जिसमें फिजियोथैरेपी, नेत्र जांच, निशुल्क मोत्याबिंद ऑपरेशन, दंत जांच, पैथोलॉजी ब्लड टेस्ट, बीपी टेस्ट, शुगर टेस्ट, निशुल्क किया गया। उसी प्रकार मल्टीविटामिन, कैल्शियम, विटामिन D3, पेन किलर जेल, टूथपेस्ट, टूथब्रश आदि पेशेंट को निशुल्क दिए गए।
इस अवसर पर प्रमुखता से भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ. सुभाष कोटेचा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नंदनवन भाग संघचालक अशोक भट, नंदनवन नगर संघचालक संजय एजेंटीवाले, कार्यवाहक नायगांवकर आर्थिक सहयोगी मोहित गोलछा उपस्थित थे। अपने वक्तव्य में अशोक भट्ट ने कहा कि, काया केयर फिजियोथैरेपी सेंटर यहां सार्वजनिक क्षेत्र की तरह कम से कम खर्च में रोगियों का ट्रीटमेंट करता है। जिससे गरीब, निराधार, निराश्रित लोगों को इलाज करने में सुविधा होती है आगे भी भविष्य में आपके सेंटर द्वारा नेत्र चिकित्सा, दंत चिकित्सा और पैथोलॉजी में भी सार्वजनिक क्षेत्र के हिसाब से कम से कम खर्चे में गरीबों का इलाज करें, यही आपसे आशा करते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अंकिता नेवारे, डॉ. कल्याणी तितरमारे, होमियोपैथी डॉ. शिल्पा दावले, नेत्र तज्ञ रविंद्र पाटील, पैथोलॉजिस्ट अंशुल नाचनकर, उमा लोखंडे, पायल मेश्राम, अश्विनी तिरपुड़े, जानकी गुप्ता, गीता धुत, मोक्ष जैन आदि ने अथक प्रयास किये। कार्यक्रम के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था की गई। सेंटर के संचालक हर्ष जैन ने सभी का आभार माना।