भुखे को रोटी देना सबसे बडा पुण्य कर्म : डॉ. राजू मिश्रा
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_54.html?m=0
ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान द्वारा खाद्य सामग्री वितरण संपन्न
नागपुर। भुखे गरीब को रोटी खिलाना सबसे बडा पुण्यकर्म है, यह विचार ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ. राजू मिश्रा ने व्यक्त किये. उत्तर नागपूर के बोधीवृक्ष वृध्दाश्रम में पूर्णब्रह्म अभियान अंतर्गत आज अनाज तथा किराणा सामुग्री वितरण कार्यक्रम में डॉ मिश्रा बोल रहे थे.
ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान द्वारा संचालित पूर्णब्रह्म अभियान के अंतर्गत आज बोधीवृक्ष आश्रम में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. जिसमें गेंहू, चावल, आटा, दाले, तेल, शक्कर, पोहा, फल्लीदाना आदी सामुग्री का समावेश था. आश्रम की संचालिका सविता गणवीर ने आश्रमवासियों की ओर से यह सामग्री स्वीकार की. इस अवसर पर श्रीहरी नगर ज्येष्ठ नागरिक मंडल के सुरेश उरकुडे, विठ्ठल घोडे, शाम नगर स्थीत स्वामी समर्थ मंडल के अशोक कातुरे, अविनाश झंझोटे, रोशन सहारे आदी अनेक मान्यवर उपस्थित थे.