मुंबई में होगा देश भर के पत्रकारों का महासंगम
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_63.html
23 अगस्त को राष्ट्रीय अधिवेशन मुंबई की युद्ध स्तर पर तैयारी
मुंबई। पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन मुंबई में आगामी 23 अगस्त को होगा जिसमें देश भर के हजारों पत्रकारों के सम्मिलित होने की संभावना है।
संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव तथा अधिवेशन आयोजिका श्रीमती शशि दीप मुंबई ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि संगठन की स्थापना के सातवें वर्ष में इस वर्ष तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन 23 अगस्त 2025 को मेयर्स ऑडिटोरियम हाल जुहू लेन अंधेरी वेस्ट मुंबई में आयोजित किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता संगठन के संस्थापक अध्यक्ष भोपाल निवासी डॉ सैयद खालिद कैस करेंगे।
पत्रकारों के इस महाकुंभ में संगठन के 24 राज्यों से आमंत्रित प्रतिनिधियों सहित देश भर के क्रांतिकारी पत्रकारों की शिरकत होगी। संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों को भी विशेष सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
श्रीमती शशि दीप मुंबई द्वारा दी गई जानकारी अनुसार संगठन द्वारा दिए जाने वाले विशेष सम्मान जिसमें मणिकर्णिका अवॉर्ड, पत्रकार शिरोमणि अवॉर्ड, पत्रकार गौरव अवॉर्ड, राष्ट्र माणिक सम्मान, समाज भूषण सम्मान सहित इंदिरा प्रियदर्शिनी अवॉर्ड तथा भागवत प्रसाद स्मृति सम्मान के लिए चयनित महानिभूतियों को सम्मान दिए जाएंगे।