योगनृत्य परिवार द्वारा कार्पोरेशन कॉलोनी हनुमान मंदिर के समक्ष गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम मनाया गया
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_72.html
नागपुर। कार्पोरेशन कॉलोनी अन्नपूर्णा नगर हनुमान मंदिर के प्रांगण में योगनृत्य परिवार की ओर से गुरुपूर्णिमा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत सभी अतिथियों ने मंदिर में गणेश , हनुमान,विठ्ठल रुक्मिणी माता ,संत गजनन महराज के दर्शन करके आशीर्वाद लिया।
सर्व प्रथम योगनृत्य परिवार के द्वारा पुष्प वृक्ष शाल द्वारा स्वागत किया गया। इस कार्यकर्म मुख्य संयोजक राजेश उमाटे पंकज पांडे, जयंत, प्रदीप कचे, पूर्णिमा घोगरे साठे, संगीता योगुनवार, वैशाली बेकारडे, प्रतिमा भारती दवडे, सुषमा सरोदे, प्रीती नायक, श्रद्धा वासनिक, योगिता बैस, प्रेमा मानपुरे, नीलेश घोगरे, लता कुथे, रजनी राउत ,मंदा भातखेरे, चंदा शाहू, चम्पा हेडाऊ, शारदा डवरे, निशा आवारे, संजीवनी शिंदे, मीणा लोनकार, कुंदा जगशेटटी वार ,विद्यया काटोले, पुष्पा रणदिवे, लीना कांबले,
डॉ कृष्ण कुमार द्विवेदी, राजू हेडाऊ, गणेश मदररे, नवीन पातुरकर, निशा आवारे। उषा गायकवाड़, आरती सराफ, मंजूषा चौरे का जन्म दिवस मनाया गया। डॉ कृष्ण कुमार द्विवेदी ने कविता की प्रस्तुति दी। योगनृत्य परिवार की संयोजिका संगीता बेगुन वार ने एक गीत प्रस्तुत किया साथ ही आभार प्रदर्शन का दायित्व निभाया। भारती डवडे ने कार्यक्रम का संचालन किया।