Loading...

इनर व्हील क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन


समाज सेवा का लिया संकल्प

नागपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ नागपुर ईस्ट ने अपनी 60 वीं इंस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन फॉर्च्यून मॉल में उत्साह, गरिमा और आत्मीयता के साथ किया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर क्लब के सदस्यों, वरिष्ठ पदाधिकारियों और अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर रेनुका वर्मा ने क्लब की 60 वीं अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। साथ ही प्रियंका पंजवानी को सचिव और विद्या नायडू को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

अंजलि जोशी,  उपाध्यक्ष, दिव्या गुरबानी ISO, दीपा धवन CC, नीलिमा मलानी की CCCC पद पर नियुक्ति की गई। समारोह में मुख्य अतिथि  के रूप में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रमा गर्ग, विशिष्ट अतिथि अश्विनी जिचकार, डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन मनीषा चौधरी, डिस्ट्रिक्ट ISO,  डॉ. उज्ज्वला मोहता की मौजूदगी रही।
पूर्व अध्यक्ष आशा चौधरी के शांत, समर्पित और प्रेरणादायी कार्यकाल के लिए क्लब ने हृदयपूर्वक आभार प्रकट किया।

नव-निर्वाचित कार्यकारिणी समिति में हेनू, अपूर्वा गायकवाड, रीता जेस्वानी, मनीषा गायकवाड़, प्रतिभा आसुदानी, रीना छाबड़ा, स्वाति रुंचंदानी, मधु गोपवानी, और सरोज अग्रवाल का चयन किया गया। मंच संचालन की ज़िम्मेदारी PP निशा दुआ और PP संगीता अग्रवाल ने कुशलता से निभाई।

स्वागत गीत PP अरुणा पसारी ने प्रस्तुत किया।  इस अवसर पर क्लब की प्रतिष्ठित पूर्व अध्यक्षाएं 
पद्मा महांत, रश्मि कौरानी, शोभा भागिया, सुषमा मलानी, वंदना शर्मा, जया खत्री, अनीता जैन और मीरा खुल्लर, डाॅ स्वाति सारा,प्रेमलता फतेपुरिया ने सभी का मार्गदर्शन और आशीर्वाद नई टीम के लिए प्रेरणास्रोत रहा। नई टीम ने क्लब को टेक-फ्रेंडली बनाने, सदस्यों की प्रतिभा को उजागर करने और थीम “शांति” के साथ समाज सेवा का संकल्प लिया।0 यह आयोजन संगठन, सेवा और सौहार्द्र की भावना को और मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ। राष्ट्रगान के साथ आभा आसुदानी के संबोधन से समारोह का समापन हुआ।
समाचार 2165947085876029473
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list