शिरडी साईं हाई स्कूल में भव्य अलंकरण समारोह
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_13.html
नागपुर/मौदा। शिरडी साईं हाई स्कूल, शिवाजी नगर, मौदा ने 2025- 2026 सत्र के लिए भव्यता के साथ अपना अलंकरण समारोह आयोजित किया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. रामकुमार शर्मा थे। खुशाल रोडे ने समारोह की अध्यक्षता की। डॉ. शर्मा ने आज की तेज़ी से विकसित होती दुनिया में शिक्षा की परिवर्तनकारी भूमिका पर प्रकाश डाला।
उन्होंने छात्र नेताओं को यह भी याद दिलाया कि नेतृत्व टीम वर्क, विश्वास और आपसी सम्मान पर आधारित होता है। प्रधानाचार्य खुशाल रोडे ने परिषद सदस्यों को औपचारिक रूप से अलंकरण प्रदान किया। मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा ने शपथ दिलाई, जिसमें नवनिर्वाचित मंत्रिमंडल ने अपनी क्षमता और योग्यता के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन अविनाश केम्बले ने किया। साईं इंटरनेशनल स्कूल, रामटेक के वरिष्ठ प्रधानाचार्य ने सभी नवनिर्वाचित मंत्रिमंडल सदस्यों का अभिवादन किया। विद्यालय के निदेशक डॉ. वीबी नागपुरे ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।