सिरोवा ने मतिमंद आवासीय स्कूल में यूनिफार्म का किया वितरण
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_739.html
नागपुर। कोल इंडिया रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन (सिरोवा) नागपुर ने मतिमंद आवासीय स्कूल काटोल रोड, नागपुर में छात्रों को यूनिफार्म प्रदान किया।
इस अवसर पर सर्वश्री अरविंद कोमवार, प्रेसिडेंट,एम एल भसीन सचिव,एसके जगनानिया,एस के पुरी सह सचिव, के के सरन,वी एस कुलकर्णी, श्री गोयल, बीजन घोष, श्रीमती मंजरी जोशी, वरिष्ठ सदस्य एस पी लाभसेटवार उपस्थित थे।
संस्था के प्रेसिडेंट श्री ज्ञानेश्वर द्वारा संस्था की गतिविधियों के बारे में बताया। स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती मोनाली दुल्लरवार एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।