Loading...

संत गोदड़ीवाला धाम में हनुमान चालीसा पाठ


नागपुर। संत गोदड़ीवाला धाम, जरीपटका में संत बाबा हरदासराम व बाबा गेलाराम साहिब के मासिक स्तुति-दिवस 'साओ मंगलवार' पर भक्तों ने श्रद्धा सहित हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत मदाह साहिब का आयोजन किया. संतों की महाआरती, पूजा- अर्चना एवं भजन- कीर्तन के पश्चात महाप्रसाद वितरण हुआ. 'पल्लव' के माध्यम से विश्व- शांति एवं मानव- कल्याण की प्रार्थना की गई . 

सफलतार्थ मंडल के अध्यक्ष समाजसेवी घनश्याम कुकरेजा के मार्गदर्शन में अनिल कुकरेजा, नंदलाल कांजन, नंदलाल चावला, कन्हैयालाल ठकवानी, जगदीश वंजानी, कन्हैयालाल सावलानी, कैलाश राठौड़, विनोद कुकरेजा, मनोहर आडवानी, मयूर मंशानी, आशीष चावला, संदीप झांबानी, लालचंद हेमराजानी, सुरेश थारवानी, भौमिक कुकरेजा सहित संत बाबा हरदासराम सेवा मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं ने प्रयास किए.
समाचार 4711770010413731823
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list