डॉ. प्रवीण डबली का किया सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_78.html
डॉ. प्रवीण डबली का सत्कार करते हुए बाएं से डॉ. टी. एस. भाल, संजय अग्रवाल, डॉ.मनोज तवानी, डॉ. अनिल गोलहर, आशु कोटांगले, डॉ. राकेश दकाहा।
नागपुर। जेसीआई नागपुर शक्ति जोन 9 और रेड स्वस्तिक सोसाइटी के बैनर तले डॉ. दकाहा राशि डेंटल क्लिनिक में डॉक्टर्स डे सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। जिसमें समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य, पत्रकारिता व रुग्णसेवा में अपने अमूल्य योगदान के लिए नैचुरोपैथी व नियोग थेरेपिस्ट डॉ. प्रवीण डबली को अस्थिरोग विशेषज्ञ रुग्णसेवा में समर्पित डॉ. अनिल गोलहर के हाथों सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त संजय अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त एडिशनल डीजीपी महाराष्ट्र पुलिस डॉ. टी एस भाल, विशेष अतिथि सहायक निदेशक आईबी आशु कोटांगले, डॉ. मनोज तवानी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश दकाहा, प्रमुखता से उपस्थित थे।
इस अवसर पर विभिन्न संकायों के 21 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुखता से डॉ. अंशुल चड्ढा, डॉ. स्मिता पाखमोड़े, डॉ. अलका जैन, डॉ. आनंद राज, डॉ. रवलीन कौर, डॉ. जॉयलीन कोरिया, डॉ. प्रवीण मिश्रा, डॉ. आलिया, डॉ. एस श्रीवास्तव शामिल थे।
सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में समाज में मानवता को समर्पित सेवकों का सम्मान कर उनकी सेवा के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल ने संपर्क व संवाद के माध्यम से एक दूसरे के सुख दुख में जुड़कर समाज को नई दिशा देने पर जोर दिया। वहीं डॉ टी. एस. भाल ने भी समाजसेवा की ली हुई शपथ पर चलने का आवाहन डॉक्टरों से किया। वही कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. अनिल गोलहर ने सभी को रुग्णसेवा में समर्पण व कुछ विशेष कला यदि अवगत कर समाज को उसका लाभ देने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में जेसीआई नागपुर शक्ति जोन 9 और रेड स्वस्तिक सोसाइटी के सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राशि डेंटल क्लिनिक के सभी सदस्यों ने अथक प्रयास किए। डॉ.राकेश दकाहा ने सभी का आभार व्यक्त किया।