Loading...

एसइसीआरएमसी के छठवें द्विवार्षिक झोनल अधिवेशन का भव्य समापन

                 


                                  एसइसीआरएमसी के झोनल महासचिव पितांबर लक्ष्मीनारायण भाषण देते हुए.

दिलीपकुमार स्वाइन बने झोनल अध्यक्ष

नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस (SECRMC), नागपुर मंडल के छठवें द्विवार्षिक झोनल अधिवेशन का भव्य समापन नागपुर के गुंजन सभागृह में हुआ। इस अवसर पर झोनल महासचिव पितांबर लक्ष्मीनारायण ने संगठन की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें बिलासपुर के श्रीदिलीपकुमार स्वाइन को झोनल अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

रविंद्रकुमार धर और लक्ष्मणराव को कार्यकारी अध्यक्ष, बी. आर. बोधलकर, राजेश राऊत और बी. डी. प्रसाद को उपाध्यक्ष, जबकि विजय अग्निहोत्री, डी. विजय कुमार, बी. कृष्णकुमार, इंदल दमाहे, एस.के. पटनायक, देबाशिष घोष और राजेंद्र सिंह को सहमहासचिव बनाया गया। सिताराम बिलकर, डी.डी. महेश, राजेश खोब्रागड़े, राजेश सोनकर, सी. नागेश्वरराव, गौरीशंकर एच, कालुराम मीणा, शुभम उपाध्याय और उदयकुमार यादव को अतिरिक्त सहमहासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई, जबकि साई किरण को केंद्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

पितांबर लक्ष्मीनारायण ने कहा कि हर तीन माह में कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की जाएगी और संगठन के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन सर्वोपरि होता है, कोई व्यक्ति विशेष नहीं, इसलिए सभी को मिलकर संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करना चाहिए। एकजुटता से ही कर्मचारियों के हित की रक्षा संभव है।

अधिवेशन में बिलासपुर, रायपुर और नागपुर से बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। रेलवे के विभिन्न विभागों से आये प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं सामने रखीं। ट्रैकमैन से 16 घंटे से अधिक काम करवाना, बार-बार पुराने दस्तावेजों की मांग, कर्मचारियों की सुरक्षा, वेतनवृद्धि, और कार्यस्थल पर मूलभूत सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

इस अवसर पर 2016 में रायपुर में हुई जनरल बॉडी मीटिंग के एजेंडा क्रमांक 1 को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। साथ ही, रेलवे के विभिन्न स्तरों पर हो रहे निजीकरण के विरोध में कई प्रस्ताव पारित किए गए।
समाचार 7746014341269041887
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list