सिंधु जनजागरण समिति गठित
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_824.html
साईँ लालदास करेंगें भगवान झूलेलाल मूर्ति वितरण की शुरुआत
नागपुर। जरीपटका में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सिंधु जनजागरण समिति का गठन किया गया। समिति की ओर से हर घर झूलेलाल अभियान की शुरूआत के रूप में ईष्ट देव झूलेलाल की मूर्ति वितरण से होगी। मध्यप्रदेश चक्रभाटा के संत साईं लालदास साहेब जी के शुभहस्ते आज 27 जुलाई रविवार सुबह 11 बजे से 2 बजे तक संत बाबा गोदड़ी वाला धाम जरीपटका में समाज बंधुओं में भगवान की मूर्तियां वितरित की जाएंगी। कार्यक्रम का आरंभ ईष्ट देव झूलेलाल की सामूहिक आरती से होगा।
तत्पश्चात धाम मे पधारे हुए सभी संतों का स्वागत करके आशीर्वाद लिया जाएगा। सभी उपस्थितों का स्वागत कर मूर्ति वितरण की शुरुआत की जाएगी। अंत के सभी भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाएगा। समिति के प्रदीप बालानी, भीष्म साधवानी, रवि जेसवानी, राजू डोलवानी, महेश, आनंदानी, दर्शन चावला, भूषण परयानी, सुरेश टहलयानी, किशोर केवलारामानी, गुलशन द।त्तरे, महेश भटेजा, राजेश धनवानी, राम तेजवानी, नानक (नानू भाई), पवन लालवानी, राजकुमार कृषनानी, रोशन चावला, राजू खूबचंदानी, अमर मनशानी, पुजा मोरयानी, राम आडवाणी, अनिल दासवानी, कालू खैरराजानी, रवि बृजवानी ने हर घर झूलेलाल अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।