Loading...

लक्ष्मीनारायणजी का सभी धर्मों में योगदान बराबरी का : डॉ. चतुर्वेदी


स्व. लक्ष्मीनारायण शर्मा को श्रद्धांजलि सभा संपन्न 

नागपुर। प्रखर समाजसेवी लक्ष्मीनारायण शर्मा जी के असमय देहांत हो जाने पर राजस्थानी ब्रह्म समाज यहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मंत्री डॉ. सतीश चतुर्वेदी इन्होंने की सभा में  विधायक कृष्णा खोपड़े, पूर्व मंत्री रमेश बंग, पूर्व विधायक गिरीश व्यास, बैद्यनाथ के सुरेश शर्मा, अतुल कोटेचा, महेंद्र शर्मा, महेश पुरोहित, दुनेश्वर  पेठे, संजय पालीवाल प्रमुखता से उपस्थित थे। 

सभी ने लक्ष्मीनारायण जी को श्रद्धांजलि देते हुवे महान समाज सेवक के रूप में हुई नागपुर की हुई क्षति बताया । डॉ. सतीश चतुर्वेदी इन्होंने श्रद्धांजलि देते हुवे कहा कि लक्ष्मीनारायण जी का  योगदान सभी धर्मों एवं सामाजिक संगठनों में बराबरी का रहा, समर्पित भाव से एवं बड़े मन से वे सभी की भलाई के लिए अंतिम समय तक काम करते रहे। 

इस अवसर पर डॉ. सतीश चतुर्वेदी इन्होंने नागपुर शहर में किसी भी मुख्य मार्ग पर उनका म्यूरल्स स्थापित करने का संकल्प किया । साथ ही विधायक कृष्णा खोपड़े इन्होंने सुभान नगर यहां मार्ग को लक्ष्मीनारायण मार्ग नामकरण करने का संकल्प दर्शाया। गिरीश व्यास इन्होंने कहा कि लक्ष्मीनारायण जी का नागपुर शहर में सभी धर्मों के साथ समन्वय बनाकर समाज के लिए अपना योगदान दिया। 

श्रद्धांजलि सभा की प्रस्तावना ब्रह्म समाज के अध्यक्ष विश्वजीत भगत इन्होंने रखी, संचालन गोविंद शर्मा इन्होंने किया । सभा में लक्ष्मीनारायण शर्मा परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।
समाचार 4062127958853702150
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list