Loading...

वैशु'ज़ म्युज़िकल वर्ल्ड का 'ट्रिब्यूट टू गुरुदत्त विथ साहीर एवं मजरूह'


नागपुर। वैशु'ज़ म्युज़िकल वर्ल्ड की ओर से गुरु पूर्णिमा के आनंद के साथ ही 'ट्रिब्यूट टू गुरुदत्त विद साहीर एंड मजरूह' शीर्षक के अंतर्गत भारतीय सिनेमा जगत के लीजेंड्स एक्टर डायरेक्टर प्रोड्यूसर गुरुदत्त जी के जन्मदिन पर मजरूह सुल्तानपुरी और साहीर लुधियानवी के साथ-साथ अन्य गीतकारों के भी गीतों का सुमधुर कार्यक्रम एपीएस स्टूडियो में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से  मीनाक्षी केसरवानी प्रमुखता से उपस्थित थीं। 
सर्वप्रथम, कार्यक्रम की निर्देशिका वैशाली मदारे ने सभी कलाकारों का शाब्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए राज चौधरी ने मजरूह के गीत से शुरुआत की। 


तत्पश्चात, कैलाश रेड्डी ने 'बरखा रानी जरा', 'चौदहवीं का चांद', अनिल तेलंग ने 'वादियां मेरा दामन', 'आज मौसम बड़ा', वैशाली मदारे ने 'चलो सजना जहां', 'ए दिल मुझे बता दे', मीनाक्षी केसरवानी ने 'मेरा नाम चिन चिन',  दिनेश कामतकर ने 'छलकाए जाम', 'ना जा कहीं अब', पूर्णिमा दत्ता ने 'रिमझिम गिरे सावन', 'मिलो ना तुम तो', सुनील नौकरकर ने 'आंख है भरी भरी', 'तेरे मस्त मस्त दो नैन ', विजय वानखडे ने 'रिमझिम रिमझिम', 'एक दिन बिक जाएगा', राज चौधरी ने वैशाली मदारे के साथ मिलकर युगल गीत 'तुम कमाल करते हो', 'चुरा लिया है तुमने', 'अभी ना जाओ छोड़ कर' गाकर समां बांध दिया।

कार्यक्रम का कुशल निर्देशन वैशाली मदारे तथा संचालन राज चौधरी ने किया। शानदार स्ट्रीमिंग एपीएस के विनोद अग्रवाल ने एवं ध्वनि प्रक्षेपण दिलिप भाई ने संभाला। जिसे सभी दर्शकों ने सराहा। कार्यक्रम की संकल्पना राज चौधरी की रही।
समाचार 8968027888994825959
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list