रमना मारुति मंदिर में भव्य रोग निदान शिव संपन्न 180 मरीजो ने लिया लाभ
https://www.zeromilepress.com/2025/08/180.html
नागपुर। नंदनवन स्थित रमना मारुती मंदिर देवस्थान में काया केयर फिजियोथैरेपी, नेत्र जांच, दंत चिकित्सा एवं पैथोलॉजी सेंटर द्वारा भव्य रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 180 लोगों का निशुल्क उपचार किया।
इस अवसर पर प्रमुखता से भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य डॉ सुभाष कोटेचा, समाज सेवक मधुकर राऊत,ईश्वर ढोले, डॉ राजेश रतकटीवार, रामकृष्ण चाफले ,दिनेश तीतरमारे,बल्लू भानारकर उपस्थित थे।
शिविर में मरीजों को निशुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, टेस्ट किया गया, साथ ही दांतों के मरीजों को टूथपेस्ट, टूथब्रश एवं फिजियोथेरेपी के मरीजों को पेन किलर ऑइंटमेंट भेट दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सुमैया शेख, डॉ कल्याणी तीतरमारे, डॉ कीर्ति, दंतचिकित्सक डॉ रसना सारड़ा, डॉ राहुल अहूजा, डॉ नबिया शेख, उमा लोखंडे, पायल मेश्राम आदि ने सहयोग किया। शिविर के संयोजक पैथोलॉजिस्ट अंशुल नाचनकर ने मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारीयों को धन्यवाद दिया जिनके कारण कार्यक्रम सफल हुआ।