नागपुर में 90 वर्षों से मनाई जा रही है महाराजा अग्रसेन जयंती
https://www.zeromilepress.com/2025/08/90.html
इस वर्ष दुर्गाप्रसाद अग्रवाल स्वागताध्यक्ष एवं प्रहलाद अग्रवाल स्वागतमंत्री होंगे
नागपुर। पूरे देश में अग्रवाल समाज अपने कुलपिता भगवान् श्री अग्रसेन जी का जन्मोत्सव इस वर्ष भी संपूर्ण श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ आगामी अश्विन शुक्ल एकम, दिनांक 22 सितंबर 2025 को मनाएगा. नागपुर में श्री अग्रसेन मंडल के तत्वावधान में ६ दिवसीय जन्मोत्सव समारोह विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न होगा. भगवान श्री अग्रसेन के महान चरित्र सहित अग्रवाल समाज संस्कृति की भव्य दिव्य झलक के सम्पूर्ण आयोजन में प्रतिबिम्बित होगी. श्री अग्रसेन जी के जन्मोत्सव आयोजन की तैयारियां प्रारंभ हो गई है.
श्री अग्रसेन मंडल के तत्वावधान में रविवार को श्री अग्रसेन भवन गांधीबाग में समाज की एक सभा में सर्वसम्मति से स्वागत समिति का गठन किया गया. वरिष्ठ समाजसेवी श्री दुर्गाप्रसाद हरिकिसनजी अग्रवाल स्वागताध्यक्ष तथा श्री प्रल्हाद श्रीराम जी अग्रवाल (कानोडिया) स्वागत मंत्री मनोनीत किये गए हैं. श्रीमती मेघना दीपक अग्रवाल व श्रीमती रीना विनोद गर्ग महिला संयोजिकायें होंगी. सीए प्रणय शरद जाजोदिया युवा संयोजक बनाये गये हैं. विस्तारित स्वागत समिति और विविध कार्यक्रम संयोजकों के नामों की घोषणा शीघ्र ही की जायेगी.
आयोजन समिति के स्वागताध्यक्ष, मंत्री, महिला एवं युवा संयोजकों के चयन - मनोनयन के लिये हुई सभा का आरंभ श्री हनुमानजी तथा श्री अग्रसेनजी की प्रतिमाओं के पूजन माल्यार्पण के साथ हुआ. महिलाओं, युवाओं सहित अग्रजनों की भारी उपस्थिति में संपन्न सभा की अध्यक्षता मंडल के उपाध्यक्ष श्री संदीप बीजे अग्रवाल ने की. मंडल के मंत्री श्री रामानंद अग्रवाल ने स्वागत समिति के पदाधिकारियों के चयन प्रक्रिया को संचालित किया और सर्वसम्मति से मनोनयन घोषित किये. सभी ने लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का करतल ध्वनि से अभिनंदन किया तथा मंडल के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ प्रदान करके स्वागत किया.
मंडल के मंत्री श्री रामानंद अग्रवाल ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि समाज के वरिष्ठ एवं अनुभवी श्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल के नेतृत्व में भगवान अग्रसेन जन्मोत्सव का पूरा आयोजन अविस्मरणीय रहेगा. नवनियुक्त स्वागताध्यक्ष दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने भी सभा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाज का सहयोग लेते हुए भगवान श्री अग्रसेन जन्मोत्सव को भव्य दिव्य रूप से संपन्न किया जाएगा. उन्होंने नागपुर में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए बताया कि गत 90 वर्षों से यह उत्सव मनाया जा रहा है और इस वर्ष 91 वें जन्मोत्सव के साथ शताब्दी की ओर कदम रखेगा.
इस वर्ष अनेक अभिनव कार्यक्रम किये जायेंगे जिनमें सम्पूर्ण अग्रवाल परिवारों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी. सभा में श्री अग्रसेन मंडल के उपाध्यक्ष श्री संदीप बीजे अग्रवाल, मंत्री श्री रामानंद अग्रवाल के साथ ही सहमंत्री श्री संजय पचेरीवाला, उप मंत्रीगण श्री अभय अग्रवाल, श्री प्रमोद अग्रवाल, श्री लक्ष्मीकांत अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य गण श्री हजारीलाल अग्रवाल, श्री गिरधारीलाल अग्रवाल, श्री वेणुगोपाल अग्रवाल, श्री दीपक अग्रवाल, श्रीमती शकुन्तला अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती अंजू अग्रवाल प्रमुखता से उपस्थित थे. श्री अभय अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन किया.