दिव्या पिंकी सौम्या ने स्पर्धाओं में मारी बाजी
पिंक कर्व्स ने किया जश्ने ए सावन का आयोजन
नागपुर। पिंक कर्व्स द्वारा आयोजित जश्न ए शाम का आयोजन निशा चावला, काजल आसुदानी व रिया छत्तानी के संयोजन में द सेवन होटल लक्ष्मी नगर में किया गया। जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। निशा चावला के मार्गदर्शन में गेम्स व मजेदार प्रश्नोत्तरी हुई। सवाल जवाब की प्रक्रिया से माहौल को खुशनुमा हो गया। सभी को मोटिवेट करते हुए कहा कि अपनी भागदौड़ की जिंदगी से समय निकाल कर अपने को समय देना जरूरी है।
काजल व रिया ने लूटमार हाउसी का आनंद कराया। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। गेम्स में दिव्या शंभुवानी, पिंकी भटेजा, सौम्या पंजवानी, पूजा पंजवानी, पलक शंभुवानी, ममता शंभुवानी, नैना आसुदानी, सोनी करमचंदानी, मनीषा बेलानी, पायल हेमनानी रिंकी लालवानी, सुनीता परसवानी, हीर आसुदानी, विनीता चैनानी ने जीता। लकी ड्रॉ की विजेता मुस्कान आसुदानी, सपना हासानी, मिष्टी कोडवानी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में बिट्टू चावला, सपना हासानी, निधि आसूदानी, श्रुति गनवानी, विनीता चैनानी इनका योगदान रहा।