पंचम ग्रुप द्वारा संगीतमय कार्यक्रम 'रहा गर्दीशों मै हरदम' का सफल आयोजन
नागपुर। पंचम ग्रुप द्वारा 'रहा गर्दीशों मै हरदम' इस संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम का आयोजन मधुरम सभागृह ,हिंदी मोर भवन, 2 माळा यहाँ पे आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के आयोजक गायक आनंद भगत थे। कार्यक्रम का आगाज आनंद भगत इन्होने 'डम डम डिगा डिगा' किया, इस गाने से की बाद मुन्ना यादव इन्होने 'तुम भी चलो हम भी चले 'धनंजय बापट 'बडी सुनी सुनी है', मनोज जोशी 'हा पहेली बार', मेहरसिंग मेहरौलिया 'ओ मेरे दिल के चैन', एन्थोनी नायडू 'ओ दिलबर जानिये' आयुष सारवान 'मैंने पूछा चांद से' धीरज शुक्ला 'सारा जमाना हसीनो का', मड़ावी 'मुझे इश्क है तुझी से' डॉ.अनिल चिव्हाने "रूप तेरा मस्ताना",साथ ही "अनिल और मनश्री जोशी "कजरा लगाके गजरा लगाके', धीरज शुक्ला और आर्या 'जीवन के हर मोड़ पे', आनंद भगत और आर्या 'इस मोड़ से जाते है', एन्थोनी नायडू और आर्या 'खुल्लम खुल्लम प्यार करेंगे', धनंजय बापट और मनश्री 'पत्ता पत्ता बूटा बूटा' ऐसी एक से बढ़कर एक सुमधुरगीत पेश किये गये कार्यक्रम का समापन मुन्ना यादव और आर्या 'जाने कैसे कब कैसे'', इस गीत गाकर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुनील मदने और कमल राज धारीवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन एन्थोनी नायडू ने बड़ी कुशलता के साथ संभाला।आयोजकां द्वारे सभी आये हुए दर्शकों का आभार माना।