Loading...

डॉ. उदय बोधनकर का आर. एस. टी. कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर ने किया अभिनंदन


नागपुर। आर. एस. टी. कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर नागपुर की एथिकल कमेटी को यह गर्व है कि उन्होंने डॉ. उदय बोधनकर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, COMHAD UK का अभिनंदन किया, जिन्हें नैरोबी, केन्या में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में GAPIO USA, BAPIO UK और COMHAD इंटरनेशनल द्वारा प्रसिद्ध ‘स्क्रॉल ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया।

यह उपलब्धि स्वास्थ्य सेवा, बाल रोग विज्ञान तथा वंचित समुदायों के कल्याण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान की वैश्विक पहचान और सच्चा प्रमाण है। यह वास्तव में डॉ. बोधनकर की निस्वार्थ सेवा, करुणा एवं मानवता के प्रति आजीवन समर्पण की सच्ची स्वीकृति है।

इस अविस्मरणीय अवसर की शोभा निम्न मान्यवरों की गरिमामयी उपस्थिति से बढ़ी : श्री मालवीय, डॉ. बी. के. शर्मा, डॉ. कर्तारसिंह, डॉ. केला, डॉ. कडू, डॉ. (श्रीमती) मिश्राम, डॉ. सप्रे, एडवोकेट थोंबरे, श्रीमती गिरहे एवं सीईओ डॉ. (श्रीमती) रश्मि राऊत। विशेष आमंत्रित के रूप में बाल रोगों की आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. सोनम खानज़ोडे भी उपस्थित रहीं।
समाचार 667765867160619884
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list