काव्य कौस्तुभ सम्मान और पर्यावरण संरक्षक सम्मान से विभूषित हुए डॉ. राकेश छोकर
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_924.html?m=0
नागपुर/नई दिल्ली। वाङ्गमय कला संगम और प्रसिद्ध प्रकाशन साहित्य 24 ने संयुक रूप से काव्य संकलनों में अहम भूमिका एवं विभिन्न पहलुओं पर प्रणम्य सतत काव्य साधना से अभिभूत होकर डॉ. राकेश छोकर को काव्य कौस्तुभ सम्मान एवं पर्यावरण संरक्षक सम्मान से विभूषित किया है।
डॉ राकेश छोकर को यह सम्मान सुविख्यात साहित्यकार एवं वाङ्गमय कला संगम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंघल ‘निश्चल’ एवं साहित्य 24 के संस्थापक, प्रकाशक हरिप्रकाश पांडेय की और से गुरुग्राम में आयोजित एक साहित्यक आयोजन में प्रदत्त किए गए। सम्मान प्रदान करते हुए उन्होंने श्री छोकर को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
श्री छोकर ने भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया। गणमान्य जनों ने श्री छोकर को ढेरों बधाईयां प्रेषित की है। विदित हो कि डॉ. राकेश छोकर एक दर्जन से अधिक विश्व रिकॉर्ड्स के अतिरिक्त सैकड़ों राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं। पत्रकारिता और साहित्य जगत के साथ साथ सामाजिक क्षेत्रों में उनकी विशेष भूमिका रही है।