Loading...

हनुमान चालीसा मंडल ने मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी


नागपुर। अमर ज्योति नगर हुड़को कॉलोनी हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा मंडल की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी पर्व सोत्साह मनाया गया। इस कार्यक्रम में छोटे बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत के उपरांत  भजन और नृत्य प्रस्तुत किया गया। हनुमान चालीसा पाठ और भजन में सभी भक्तों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया। भजन और चालीसा के पश्चात संगीत और नृत्य का प्रदर्शन किया गया। मंदिर परिसर को रंग- बिरंगी सजावट और फूलों से सजाया गया था। उपस्थित भक्तों में लड्डू, पेड़ा और फल का प्रसाद  वितरित किया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि कार्य से धार्मिक एवं सामाजिक एकता की भावना बढ़ी। 

कार्यक्रम का समापन आरती और भजन संध्या के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने मिलकर भगवान कृष्ण और हनुमान जी की भक्ति में सहभागिता की। हनुमान चालीसा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र इंगळे, उपाध्यक्ष गुड्डू रायकवार और मंडल के सभी पदाधिकारी छोटे बच्चे पदाधिकारी व महिला शक्ति का सहयोग रहा। लक्ष्मी रायकवार, रेखा लोनारे, नितिन रायकवार, पुंडलिक रणनवरे, शेखर पड़ोले, राम तेजवानी, अरविंद ठवकर, चंदू, सोमेश्वर इंगळे, रेखा भटनागर, मोनली इंगळे, पूनम पड़ोले, रानी वरयानी, 

राकेश पड़ोले, तुलसी वरयानी, रीना रायकवार, विकी ढोले, दिपिका रायकवार, बेला जेसवानी, हरेश खत्री, पूजा आसुदेव, सुरेश बकिजारी, कंचन लालवानी, नेहा धनवाणी, गुनगुन लोनारे, बरखा, मयूर, शैलेन्द्र चावला, पायल चावला, रवि टहलवाणी, प्रीति टहलवानी, वर्षा सहारे, सुषमा रंगारी, सागर सातपुते, रामदास उचितकर, अशोक तिजारे, बेबी उचितकर, संध्या तिजारे, जगदीश बोरकर, रोशन माहुरकर, अजय इंगळे, महेश केशवानी, रंजना इंगळे, चंदू केशवानी, शीला राजुरकर सहित सभी श्रद्धालुओं ने कृष्णा जन्मोत्सव का सौभाग्य प्राप्त किया।
समाचार 6548377365372691276
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list