संगीत क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर मोरेश्वर निस्ताने को किया सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_23.html
बायें से - मोनिका दंतास सोशल वर्कर (मुंबई), डॉक्टर रवींद्र कोल्हे (पद्मश्री इंडियन गवर्नमेंट सोशल वर्कर मेळघाट), मोरेश्वर निस्ताने (सत्कार मूर्ती) डॉक्टर बी एन समृद्धी (पब्लिकेशन सिंधुदुर्ग कोकण) एन खरात एवं जगदीश भद्रे
नागपुर। युनिवर्सल टैलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड और नेशनल विदर्भ आर्ट्स स्पेशल कॉन्फ्रेंस, सिंधुदुर्ग कोकण महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में मोर भवन, सीताबर्डी, नागपुर में विविध क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा और कार्य से विशेष पहचान बनाने वाले मान्यवरों का भव्य सत्कार समारोह आयोजित किया गया।
इसी अवसर पर गायन एवं संगीत निर्देशन के क्षेत्र में मोरेश्वर निस्ताने द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए पद्मश्री डॉ. रवींद्र कोल्हे (प्रसिद्ध समाजसेवी, मेलघाट, अमरावती), डॉ. बी. एन. खरात (समृद्धि पब्लिकेशन, सिंधुदुर्ग कोकण) इनके हाथों से तथा डॉ. नामदेव किरसाण (सांसद, गढ़चिरौली), मोनिका दंतास (प्रसिद्ध समाजसेवी, नवी मुंबई), जगदीश भद्रे (नॅशनल वर्किंग प्रेसिडेंट, ए.बी. करप्शन एराडिक्शन स्ट्रगल कमिटी), प्रसिद्ध तबला वादक प्रशांत गायकवाड़ (नागपुर) तथा अनंतराव बारसाकडे उनकी उपस्थिति में सम्मानित किया गया। यह मेरे लिए अत्यंत गर्व और प्रेरणा का क्षण रहा। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. बी. एन. खरात (समृद्धी पब्लिकेशन, सिंधुदुर्ग कोकण) द्वारा किया गया।