फ्रेशर्स डे : एल. ए. डी. एवं एस. आर. पी. कॉलेज फॉर वुमेन्स
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_26.html
नागपुर। फ्रेशर्स डे का आयोजन एल. ए. डी.एवं एस.आर. पी. कॉलेज फॉर वुमेन्स में 11 अगस्त 2025 को किया गया। कक्षा 11वीं के नये विद्यार्थियों का स्वागत एक दोस्ताना माहौल में करना और उन्हें अपनी रचनात्मक एवं आत्मविश्वास को व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. पूजा पाठक, उप- प्राचार्या श्रीमती अर्चना लिहितकर एवं सांस्कृतिक समिति की संयोजिका श्रीमती वंदना राजकारणे मंच पर उपस्थित थीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और श्रीमती रश्मि तकलाते के सरस्वती वंदना से हुआ,जिसके बाद प्राचार्या डॉ.पूजा पाठक ने अपने संबोधन में नए विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत किया। एवं उप्राचार्य श्रीमती अर्चना लिहितकर ने भी बच्चों को पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी। जिन्होंने कक्षा 10वीं में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करके इस महाविद्यालय में प्रवेश लिया है, उन्हें प्राचार्या द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वैष्णवी गुप्ता कक्षा 12वीं विज्ञान शाखा ने किया। इशिका कश्यप कक्षा 12वीं विज्ञान शाखा एवं खुशी पाहीरे कक्षा 11वीं कला अंग्रेजी माध्यम ने एल. ए.डी. कनिष्ठ महाविद्यालय चुनने के पीछे अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का समापन फाल्गुनी लांजेवर कक्षा 12वीं कला अंग्रेजी माध्यम द्वारा आभार प्रदर्शन से हुआ।