प्रेरणा महिला संगठन द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया कृष्ण जन्मोत्सव
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_427.html
नागपुर। महानगर में महिलाओं के उत्थान में अग्रसर प्रेरणा महिला संगठन द्वारा गुरुवार 14/8/2025 अगस्त को गाँधीबाग स्थित श्री अग्रसेन भवन में भगवान् श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया. प्रेरणा महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति संदीप अग्रवाल ने बताया कि श्रीगणेश, महालक्ष्मी जी, भगवान अग्रसेन जी तथा माता माधवी जी की पूजा अर्चना के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव प्रारंभ हुआ. प्रेरणा महिला संगठन की सदस्यों द्वारा संगीत नृत्य की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई. सुमधुर भजनों पर सभी झूम उठे.
संगठन की सचिव श्रीमती मेघना अग्रवाल व कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रिया मोहित अग्रवाल ने बताया कि सभी बहनों ने मिलकर भगवान श्रीकृष्ण को छप्पन भोग भी लगाया और सुंदर आकर्षक वेशभूषा में राधा कृष्ण की सजीव झांकी सजाई गई. सभी बहनों ने अपने लड्डू गोपाल को झूलों में सजाया था. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती राखी अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, आयुषी अग्रवाल, मीता अग्रवाल ने सुंदर झांकी, फूलो की सजावट, बधाई व प्रसाद वितरण की व्यवस्था की थी. कायक्रम मैं करीब 200 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने साथ प्रसाद ग्रहण किया.